पूर्वोत्तर विधानसभा चुनाव: त्रिपुरा और नगालैंड में बीजेपी गठबंधन की सरकार, मेघालय के लिए जंग

ख़बरें अभी तक:पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए अपना विजय अभियान जारी रखा है. त्रिपुरा में बीजेपी ने वाम दलों का किला ध्वस्त करते हुए शनिवार को आए विधानसभा चुनावों के परिणामों में विरोधियों को चित कर दिया है.

त्रिपुरा में भाजपा गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद सरकार बनना तय है, जबकि भगवा पार्टी नगालैंड में भाजपा गठबंधन की सरकार बनाने की दिशा में अग्रसर है. वहीं, मेघालय में भी भाजपा गैर-कांग्रेसी दलों को साथ लेकर सरकार बनाने की कोशिश कर रही है. भाजपा संसदीय बोर्ड की शाम में हुई बैठक में यह विश्वास जताया गया कि पार्टी नगालैंड और मेघालय में भी सरकार बनाएगी.