Assembly Election Results LIVE: शाह बोले- लेफ्ट भारत के किसी भी हिस्से के लिए राइट नहीं है

खबरें अभी तक। पूर्वोत्तर के तीन राज्य मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों की तस्वीर अब साफ हो गई है. त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी ने लेफ्ट के 25 साल के किले को ध्वस्त कर दिया है. रुझानों में बीजेपी को दो तिहाई बहुमत मिल रहा है. वहीं नगालैंड में भी बीजेपी कड़ी टक्कर दे रही है. मेघालय में कांग्रेस और एनपीपी में कड़ी टक्कर चल रही है.

त्रिपुरा में बीजेपी ने काफी आक्रामक रुख में प्रचार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राज्य में कई रैलियों को संबोधित किया. रैली के दौरान उनके निशाने पर सीधे माणिक सरकार थे. रैली में मोदी ने समझाया था कि त्रिपुरा को अब माणिक नहीं बल्कि हीरा की जरूरत है. उन्होंने HIRA का मतलब भी बताया. मोदी ने कहा कि H मतलब हाइवे, I मतलब आई-वे (I-way), R मतलब रोड, A मतलब एयरवे त्रिपुरा की जरूरत है.

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. शाह ने कहा कि मोदी जी ने शपथ लेते ही एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत पूर्वोत्तर राज्यों के विकास की कोशिश शुरू कर दी थी. अमित शाह ने कहा कि ये पीएम मोदी के नीतियों की जीत है. चुनाव नतीजों से साफ हो गया है कि लेफ्ट भारत के किसी भी हिस्से के लिए राइट नहीं है.

ताजा आंकड़ें –

मेघालय में बीजेपी 2, कांग्रेस 21, एनपीपी 19 और अन्य 17 सीटों पर आगे.

नगालैंड में बीजेपी+ 29, कांग्रेस 0, एनपीएफ+ 26, अन्य 5 सीटों पर आगे.

त्रिपुरा में बीजेपी+ 43 सीटों पर आगे, लेफ्ट को 16 सीटों पर बढ़त.

जीत से गदगद मोदी-

त्रिपुरा में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि त्रिपुरा में जो इस बार हुआ है, वह ऐतिहासिक है. हमारी पार्टी त्रिपुरा को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश करेगी. पीएम मोदी ने लिखा कि पार्टी ने त्रिपुरा में शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है. उन्होंने लिखा कि हमारी सरकार राज्य में गुड गवर्नेंस देने का काम करेगी.