सुषमा स्वराज ने की वियतनाम के राष्ट्रपति क्वांग से मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

खबरें अभी तक। वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग तीन दिन की यात्रा पर भारत पहुंच गए हैं।वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ओनर दिया गया। सुषमा स्वराज ने त्रान दाई क्वांग से मुलाकात की। उनकी इस यात्रा के दौरान भारत का मुख्य एजेंडा दोनों देशों के बीच रक्षा और व्यापारिक संबंधों को और मजबूती प्रदान करना होगा।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति क्वांग की यात्रा के दौरान भारत और वियतनाम के समग्र सामरिक संबंधों को और गहरा बनाने तथा द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों पर चर्चा होगी।

राष्ट्रपति क्वांग के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है। इसमें वहां के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री फाम बिन मिन्ह के अलावा कई मंत्री भी शामिल हैं। इनके साथ एक कारोबारी शिष्टमंडल भी आया है। दोनों देशों के बीच ऊर्जा, कृषि, पोत परिवहन सहित अनेक क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत बनाने पर चर्चा होने की संभावना है।