कुल्लू एचआरटीसी ने की कर्टसीकॉल सेवा शुरू

हिमाचल प्रदेश की सबसे कमाऊ पूत एचआरटीसी डिपो कुल्लू ने यात्रियों के लिए अनूठी पहल शुरू की है। अब यात्रियों को बस के इंतजार में परेशान नहीं होना पड़ेगा इसके लिए एचआरटीसी कुल्लू डिपो के आरएम मंगल चंद मनेपा ने कर्टसीकॉल सेवा शुरू की है।

जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी कुल्लू ने कर्टसीकाल सेवा के शुभारम्भ के बाद वॉल्वो व अन्य लग्जरी बसों में सफर करने बाले यात्रियों की परेशानी दूर होगी। कई बार यात्रियों को वॉल्वो  व अन्य लग्जरी बसों में सफर करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में कई बार यात्रियों को ढेरों परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसी परेशानी को देखते हुए एचआरटीसी कुल्लू के क्षेत्रीय प्रबंधक ने यह निर्णय लिया कि यात्रियों की सुविधा के लिए कर्टसीकॉल सेवा आरंभ की जाए। शुक्रवार को एचआरटीसी कुल्लू ने यात्रियों की सुविधा के लिए कर्टसीकॉल सेवा का शुभारम्भ किया गया।

एचआरटीसी कुल्लू ने कर्टसीकाल सेवा के शुभारम्भ के बाद वॉल्वो व अन्य लग्जरी बसों में सफर करने बाले यात्रियों की परेशानी दूर होगी।

कुल्लू, दविन्द्र ठाकुर। हिमाचल प्रदेश की सबसे कमाऊ पूत एचआरटीसी डिपो कुल्लू ने यात्रियों के लिए अनूठी पहल शुरू की है। अब यात्रियों को बस के इंतजार में परेशान नहीं होना पड़ेगा इसके लिए एचआरटीसी कुल्लू डिपो के आरएम मंगल चंद मनेपा ने कर्टसीकॉल सेवा शुरू की है।

जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी कुल्लू ने कर्टसीकाल सेवा के शुभारम्भ के बाद वॉल्वो व अन्य लग्जरी बसों में सफर करने बाले यात्रियों की परेशानी दूर होगी। कई बार यात्रियों को वॉल्वो  व अन्य लग्जरी बसों में सफर करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में कई बार यात्रियों को ढेरों परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसी परेशानी को देखते हुए एचआरटीसी कुल्लू के क्षेत्रीय प्रबंधक ने यह निर्णय लिया कि यात्रियों की सुविधा के लिए कर्टसीकॉल सेवा आरंभ की जाए। शुक्रवार को एचआरटीसी कुल्लू ने यात्रियों की सुविधा के लिए कर्टसीकॉल सेवा का शुभारम्भ किया गया।

इस सेवा के तहत एचआरटीसी में सभी वॉल्वो व लग्जरी बस सेवा के तहत ऑनलाइन बुकिंग करने बाले यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा और यात्रियों के लिए आने वाले दिनों में यह योजना काफी लाभकारी सिद्ध होगी। जो भी यात्री अब लग्जरी बस की बुकिंग करेगा और उस बस के आने का इंतज़ार करेगा। कर्टसीकॉल सेवा के तहत यात्री को परिचालक बस के आने का सही समय दूरभाष के तहत सूचना देगा, रास्ते में जाम व अन्य तकनीकी खराबी की भी यात्री को तुरंत जानकारी मिलेगी। इस सेवा के शुभारम्भ के बाद मनाली से दिल्ली जाने बाली सभी लग्जरी बस में यह सुबोध मिलेगी।