विधानसभा के बजाय दिल्ली रामलीला मैदान में आक्रोश दिखाएगा इनेलो

खबरें अभी तक। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 5 मार्च से शुरू हो रहा है। राजनीतिक रूप से यह सत्र सत्तारूढ़ दल सहित विपक्ष के लिए काफी अहम है, मगर प्रमुख विपक्षी दल इनेलो इस बार विधानसभा के बजाय दिल्ली के रामलीला मैदान में अपना दम दिखाएगा।

एसवाईएल नहर निर्माण, किसानों के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने से लेकर दादूपुर-नलवी नहर का निर्माण, मेवात नहर का निर्माण सहित किसानों के कर्ज माफी को लेकर इनेलो ने 7 मार्च को दिल्ली में आक्रोश रैली का आह्वान किया है। माना जा रहा है कि रैली की तैयारियों के मद्देनजर बजट सत्र के पहले दिन इनेलो विधायक महज उपस्थिति ही दर्ज कराएंगे और दो दिन तक रैली की तैयारियों में ही जुटे रहेंगे।

विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने दिल्ली में आक्रोश रैली की तैयारियों को लेकर इनेलो के प्रकोष्ठ अध्यक्ष, 15 जिला अध्यक्षों और हलका अध्यक्षों की बैठक बुलाई। इसमें सांसद दुष्यंत चौटाला, पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत समेत इनेलो के कई विधायक और नेता मौजूद रहे। चौटाला ने पार्टी नेताओं के साथ रैली की सफलता को लेकर रणनीति बनाई और दावा किया कि इसमें एक लाख लोग आएंगे।