फरवरी में 19 फीसद की ग्रोथ के साथ महिंद्रा ने बेचें 51127 वाहन

खबरें अभी तक। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने फरवरी महीने में 51,127 वाहन बेच कर 19 फीसद की बढ़त हांसिल की है। जबकि पिछले समान अवधि में यह आंकड़ा 42,826 यूनिट्स का रहा था। इसके अलावा पैसेंजर वाहन सेगमेंट में महिंद्रा ने 22389 वाहनों की बिक्री की जिससे कंपनी को 8 फीसद की बढ़त मिली।

इसके आलावा कमर्शियल वाहनों के सेगमेंट में कंपनी ने 20946 वाहन बेच कर 28 फिसद की ग्रोथ हांसिल की, जबकि डोमेस्टिक सेल्स में पिछले महीने कंपनी ने 48473 गाड़ियां बेचीं जिससे इस बार कंपनी को 20 फीसद की ग्रोथ मिली मीडियम और हैवी कमर्शियल वाहन सेगमेंट में कंपनी ने 828 वाहनों को बेच कर 16 फीसद की बढ़त हांसिल की इसके अलावा पिछले महीने 2654 वाहनों को एक्सपोर्ट कर महिन्द्रा ने 15 फीसद की बढ़त दर्ज की

हिंद्रा ने रखा हर महीने 3000 इलेक्ट्रिक वाहन बनाने का लक्ष्य

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने की महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले 2 साल में हर महिंद्रा 3000 हजार इलेक्ट्रिक कारें बनाने का लक्ष्य रखा है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने कहा, अभी बिजली के वाहन बनाने की हमारी क्षमता मासिक 200 की है। आने वाले चार महीनों में यह 700-800 वाहन तक पहुंच जाएगी।