टीम इंडिया की चिंता बढ़ाने के लिए श्रीलंका ने दी इस खिलाड़ी को जगह

भारतीय दौरे में अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल की श्रीलंकाई टीम में वापसी हुई है. अपनी चोटों से उबरने के बाद लकमल और नुवान प्रदीप ने श्रीलंका की टी-20 क्रिकेट टीम में वापसी की है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने छह मार्च से शुरू हो रही टी-20 ट्राइ सीरीज निडास ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा कर दी है.

इस सीरीज के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को बाहर रखा गया है, क्योंकि टीम में धनंजय डी सिल्वा को शामिल किया गया है. इसके अलावा, बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में शामिल जैफरे वांडर्से को भी निडास ट्रॉफी के लिए टीम से बाहर रखा गया है. इस ट्रॉफी के लिए टीम में दो स्पिन गेंदबाजों अकीला धनंजय और अमीला अपोंसो को शामिल किया गया है.

टीम के अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणारत्ने और शनान मधुशंका चोटिल होने के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. पिछले दौरे में जब श्रीलंकाई टीम भारत आई थी, तो कोलकाता में पहले टेस्ट मैच में सुरंगा लकमल की गेंदबाजी ने टीम इंडिया के छक्के छुड़ा दिए थे. हालांकि सीरीज श्रीलंका ने गंवा दी थी, लेकिन सुरंगा लकमल की गेंदबाजी ने सभी को प्रभावित किया था.