एनएचएआइ ने जारी किया श्रीनगर रिंग रोड के निर्माण का ठेका

खबरें अभी तक। एनएचएआइ ने जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर गलंदर से सुम्बेल रोड क्रासिंग तक रिंग रोड/बाईपास के निर्माण का ठेका जारी कर दिया है। लगभग 42 किलोमीटर लंबी यह परियोजना रैम्की इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को अवार्ड की गई है।

एकदम नई जमीन पर कार्यान्वित होने वाली इस ग्रीनफल्ड परियोजना पर 939.41 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। इसका संपूर्ण एलाइनमेंट श्रीनगर शहर के पश्चिमी ओर होगा। इससे शहर के पश्चिमी भाग के लोगों की कनेक्टिविटी संबंधी आवश्यकताएं पूरी होंगी। इससे शहर के भीतर और आसपास यातायात में आसानी होगी। बारामूला, उड़ी, कुपवाड़ा, बांदीपुरा तथा गांदरबल के रणनैतिक और सीमावर्ती इलाकों की ओर भारी मशीनों की ढुलाई करने वाले वाहनों को इस रूट के माध्यम से आसान और जाममुक्त आवाजाही की सुविधा मिलगी।

ये रिंग रोड-सह-बाईपास पांच जिलों (पुलवामा, बडगाम, बारामूला, श्रीनगर तथा बांदीपुरा) के 52 गांवों से होकर गुजरेगा। इससे क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति मिलने की संभावना है।