जब वोट डालने के लिए यहां के 15 हजार लोगों को मिला मेडल

खबरें अभी तक। मेघालय में कल हुये मतदान में पहले मतदान करने वाले 15,000 मतदाताओं को पुरस्कृत किया गया है और पहले मतदान में हिस्सा लेने वाले मतदाताओं का मेडल दिया गया है.

मुख्य चुनाव अधिकारी एफआर खारकोनगोर ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि विधानसभा की 60 सीटों में से 59 सीटों पर हुए मतदान में 3025 मतदान केन्द्रों में से सभी पर सबसे पहले मत डालने वाले पांच मतदाताओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया.

उन्होंने बताया कि पहले मतदान करने वाले इन मतदाताओं में से पहली बार मतदान करने वाले उत्साही मतदाता भी शामिल थे जिन्हें सुबह छह बजे से पहले कतार में खड़ा देखा गया. मेघालय में करीब 75 प्रतिशत मतदान हुआ.

 मेघालय में खिसकती कांग्रेस- पोल

मेघालय में जन की बात-न्यूज एक्स के एक्जिट पोल के नतीजों में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को 23-27 सीटें, बीजेपी को 8-12 सीटें और कांग्रेस को 13 से 17 सीटें मिलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. वहीं सीवोटर के अनुसार कांग्रेस को 13-19, एनपीपी को 17-23 और बीजेपी को 4-8 सीटें मिल सकती हैं.