इंटरनेट से मिला आइडिया, घर में छापने लगा नोट

खबरें अभी तक। पंजाब नेशनल बैंक की भंगरोटू शाखा में नकली नोट जमा करवाने के मामले में पुलिस ने सोमवार रात को दो अन्य आरोपितों को दबोच लिया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने नकली नोट छापने में इस्तेमाल किए गए स्कैनर व प्रिंटर को कब्जे में ले लिया है।

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि गुरदेव सिंह 15/3 पैलेस कॉलोनी मंडी व उसके सहयोगी भाग सिंह निवासी बसपोरी (भेखली) जिला कुल्लू ने कुछ दिन पहले ही नकली नोट छापने का कार्य शुरू किया था। गुरदेव सिंह को नकली नोट छापने का आइडिया इंटरनेट से मिला था। इसके बाद स्कैनर व अन्य सामान खरीदा था। गुरदेव सिंह ने इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए भाग चंद व निधि को अपने साथ कर लिया।

पुलिस को गुरदेव सिंह से 500 के 17 नोट, 200 के पांच व 100 के दो नोट बरामद हुए हैं। दोनों आरोपितों को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से उन्हें दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है। बुधवार को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। बैंक में नकली नोट जमा करवाने वाला आटा मिल मालिक निधि सिंह पहले ही सलाखों के पीछे है।