नहीं थम रही पाकिस्तान की ना’पाक’ हरकतें, 57 दिन में 400 से ज्यादा बार तोड़ा सीजफायर

खबरें अभी तक। सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकतों का दौर जारी है। कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ में मदद करने के इरादे से लगातार पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान की हरकतों को देखकर ऐसा मालूम पड़ रहा है कि साल 2018 में सीजफायर उल्लंघन का पिछले 15 साल का रिकॉर्ड टूट सकता है। साल 2018 के अभी दो महीने ही बीतें हैं और अभी तक 400 से ज्यादा बार पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है। सीजफायर उल्लंघन के दौरान स्थानीय नागरिकों के अलावा पाकिस्तान के 23 जवान मारे जा चुके हैं, जबकि 26 भारतीय सैनिक शहीद हो चुके हैं।

यही कारण है कि ऐसा कहा जा रहा है अगर सीमा पर सीजफायर उल्लंघन का सिलसिला नहीं थमा तो यह बीते 15 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है। 26 नवंबर, 2003 में दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास बहाली के तहत अहम कदम उठाए गए, जिनमें 198 किलोमीटर का अंतरराष्ट्रीय सीमा, 778 किलो की नियंत्रण रेखा और 110 किलो की सियाचिन की वास्तविक ग्राउंड पोजिशन शामिल है।