जियो और सैमसंग पूरे देश में तैयार करेगी इंटरनेट ऑफ थिंग्स नेटवर्क

खबरें अभी तक। रिलायंस जियो इन्फोकॉम और सैमसंग इंलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा है कि वे दोनों मिलकर अखिल भारतीय स्तर पर इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आइओटी) नेटवर्क स्थापित करेंगे। रिलायंस जियो के प्रेसीडेंट ज्योतिंद्र ठाकर ने कहा कि हम अपने उपभोक्ताओं को इनोवेटिव सेवाएं देने के लिए सैमसंग से हाथ मिला रहे हैं। रिलायंस जियो डिजिटल इंडिया की राह में बढ़ रही है। इस दिशा में IoT देश के हर कोने में पहुंचेगी।

समानांतर नेटवर्क पर न हो धन की बर्बादी:

एसएम एसोसिएशन के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि- ”अपना खुद का नेटवर्क संभालने वाली टेलीकॉम नेटवर्क कंपनियां (नेटकंपनी) ऐसी कंपनियों को जोड़ने में अहम साबित हो सकती हैं जो खुद का नेटवर्क नहीं रखती हैं। लेकिन अपने नेटवर्क को प्रतिस्पर्धा के लिए अहम मानने से इस सहयोग में बाधाएं आ रही हैं।’