इस बार प्रगति पर आधारित होगा बजट: बराला

खबरें अभी तक। हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि इस बार का बजट भी प्रगति पर आधारित होगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष से उम्मीद है कि उनका सहयोग बना रहेगा। बराला ने कहा कि इनेलो और कांग्रेस विपक्ष का काम कर रहे हैं, परंतु जिन मुद्दों पर वह राजनीति कर रहे हैं, उसका कोई औचित्य नहीं है। बराला ने कहा कि इनेलो एस.वाई.एल. के मुद्दे पर राजनीति कर रही है। जब इनकी सरकार थी तो देवीलाल उप-प्रधानमंत्री थे, तब भी इस मुद्दे का समाधान नहीं कर सके और हमारी सरकार ने इस मुद्दे का समाधान किया है तथा सुप्रीम कोर्ट से इसका फैसला भी आ चुका है।

बराला ने कहा कि हरियाण कांग्रेस की गुटबाजी साफ दिखती है। कांग्रेस के तमाम नेता आज गुटों में बंटे हुए हैं। हर नेता अपने वर्चस्व के लिए लड़ रहा है। भूपेंद्र हुड्डा की पलवल रैली पर बराला ने कहा कि वह चार्जशीट से भय में जनता की सहानुभूति बंटोर रहे हैं। इनेलो के बजट सत्र के ज्यादा समय की मांग करने पर बराला ने कहा कि हमारी सरकार में तो विधानसभा सत्र का समय बड़ा है लेकिन जब इनेलो की सरकार थी, भय का माहौल रहता था। बराला ने बजट सत्र पर विपक्ष को कहा कि हुड़दंग बाजी करने के बजाय बजट सत्र को सुचारु तरीके से चलने दे और अपनी बात रखे, न कि विरोध करे।