सरकारी कार्यक्रमों को बेहतर कार्यान्वयन करने वाली इन पंचायतों को मिलेंगे 5-5 लाख

खबरें अभी तक। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में स्वच्छता तथा सरकारी कार्यक्रमों को बेहतर कार्यान्वयन करने वाली पहली 10 पंचायतों को 5-5 लाख रुपए की राशि ईनाम के तौर पर दी जाएगी।

सोमवार को एन.आई.टी. में हमीरपुर जिला के जनप्रतिनिधियों के लिए आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि सांसद निधि के माध्यम से पंचायतों के विकास कार्यों के लिए उपलब्ध करवाई गई धनराशि को 6 माह के भीतर खर्च किया जाए तथा इसके लिए पंचायत प्रतिनिधि अपने स्तर पर विकास कार्यों की मॉनीटरिंग भी सुनिश्चित करें ताकि सांसद निधि का सही उपयोग हो सके।

सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को सरकारी कार्यक्रमों तथा योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए जिला या उपमंडल स्तर पर आवश्यक ट्रेनिंग प्रोग्राम भी आयोजित किए जाएंगे ताकि पंचायत प्रतिनिधि इन योजनाओं एवं कार्यक्रमों को पात्र लोगों तक पहुंचा सकें।