अमेरिका: स्कूल में गोलीबारी पर बोले ट्रंप, बच्चों को बचाने के लिए निहत्था भी चला जाता

खबरें अभी तक। पिछले दिनों अमेरिका के ग्रामीण इलाके के एक स्कूल में एक छात्र द्वारा की गई गोलीबारी पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नया बयान सामने आया है. बच्चों के सुरक्षा पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि बंदूकधारी से बच्चों को बचाने के लिए वह निहत्थे होते तो भी फ्लोरिडा स्कूल के भीतर चले जाते हैं. व्हाइट हाउस में देशभर के गर्वनरों से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कहा, ‘मेरा वाकई यह मानना है कि मैं भाग कर वहां जाता, चाहे तब मेरे पास कोई हथियार नहीं होता तो भी. मेरा खयाल है कि इस कमरे में मौजूद ज्यादातर लोग यहीं करते…क्योंकि मैं आप में से अधिकतर को जानता हूं. लेकिन उन लोगों ने जो किया वह निंदनीय है,’

स्कूल के पूर्व छात्र ने की थी गोलीबारी-
केंतुकी के ग्रामीण इलाके में स्थित एक हाईस्कूल में भीड़ से भरे हॉल में 15 वर्षीय एक छात्र के अचानक गोलीबारी करने से उसके दो सहपाठियों की मौत हो गई और कई विद्यार्थी घायल हो गए थे. छात्रा अलेक्जेंड्रिया कैपोरली ने कहा था, ‘वह दृढ़ था और उसे पता था कि वह क्या कर रहा है’. उसने कहा, ‘वह एक के बाद एक गोली चलाता गया’. पुलिस ने संदिग्ध को मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया था. उस पर हत्या और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया था. इस पूरे घटनाक्रम में 17 लोगों घायल हो गए थे.