इस वजह से श्रीदेवी ने अनिल कपूर के साथ काम करने से कर दिया था इनकार

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है. श्रीदेवी का शनिवार देर रात दुबई में निधन हो गया. 54 साल की उम्र में अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन से हर कोई स्तब्ध है. 1963 में जन्मी श्रीदेवी ने 1967 में एक बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया. श्रीदेवी को 2013 में चौथे उच्चतम नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. वह आखिरी बार फिल्म ‘मॉम’ में नजर आईं थी और इस फिल्म के लिए उन्हें काफी सरहाना मिली थी.

श्रीदेवी को ‘मिस्टर इंडिया’, ‘सदमा’, ‘चालबाज’, ‘चांदनी’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है. एक दौर ऐसा था जब श्रीदेवी और अनिल कपूर की जोड़ी ने बॉलीवुड में हंगामा मचा रखा था. इन दोनों की कई फिल्में (‘लम्हे’, ‘लाडला’ और ‘जुदाई’) बॉक्स ऑफिस पर हिट होती चली गईं, लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब श्रीदेवी ने अनिल कपूर के साथ काम करने से इनकार कर दिया. बता दें, अनिल कपूर बोनी कपूर के भाई हैं. श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी की थी.

श्रीदेवी को जब फिल्म ‘बेटा’ में काम करने का ऑफर मिला, तो उस वक्त उन्होंने अनिल कपूर के साथ काम करने से इनकार कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीदेवी ने अनिल कपूर के साथ काम करने से इसलिए इनकार कर दिया था क्योंकि वे उनके साथ पहले ही काफी फिल्में कर चुकी थीं. इसलिए श्रीदेवी बार-बार एक ही चीज को रिपीट नहीं करना चाहती थीं. श्रीदेवी के मना करने के बाद माधुरी दीक्षित को इस फिल्म का ऑफिर मिला और यह फिल्म माधुरी को बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री बनाने में सफल साबित हुई. इसी फिल्म से माधुरी को ‘धक धक गर्ल’ नाम भी मिला.