सोने में गिरावट जारी, जानिए अब कितने कम हो गए दाम

 घरेलू ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से कमजोर मांग के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही। गुरुवार को सोना 100 रुपये की कमजोरी के साथ 31350 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इसके अतिरिक्त सोने की कीमतों गिरावट का मुख्य कारण कमजोर वैश्विक संकेत भी हैं। हालांकि चांदी की कीमतों में सुधार देखने को मिला है। इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर बढ़े उठान के चलते यह सुधार देखने को मिला है।

व्यापारियों का मानना है कि सोने की कीमतों में गिरावट शादी के सीजन के खत्म होने के बाद ज्वैलर्स की ओर से कमजोर मांग के कारण देखने को मिली है। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्यौरे में ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी के संकेत मिलने से डॉलर मजबूत हुआ है। इससे सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग पर असर पड़ा है और वैश्विक बाजारों में भी धारणा कमजोर रही है।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.23 फीसद की कमजोरी के साथ 1321 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर और चांदी 0.58 फीसद की कमजोरी के साथ 16.41 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई है। देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 100 रुपये की कमजोरी के साथ क्रमश: 31350 रुपये और 31200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते दो सत्रों में सोना 350 रुपये सस्ता हो गया है। गिन्नी के भाव हालांकि, 24800 रुपये के स्तर पर बरकरार रहे हैं।

वहीं, दूसरी ओर चांदी तैयार 85 रुपये के सुधार के साथ 39385 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधारित डिलीवरी 150 रुपये के सुधार के साथ 38340 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। चांदी के सिक्कों का भाव 74000 रुपये लिवाल और 75000 रुपये बिकवाल प्रति सैंकड़ा के स्तर पर बरकरार रहा है।