हरियाणा की गठवाल खाप ने किया क्रांतिकारिक बदलाव, अब महलाएं नहीं करेंगी घूंघट

खबरें अभी तक। हरियाणा की सबसे बड़ी खाप में से एक मलिक गौत्र की गठवाल खाप ने तय किया है कि महिलांए अब घूंघट नहीं करेगी। हालांकि बड़े बुजुर्गों के सम्मान में सिर पर पल्लू रखेंगी.

हरियाणा काफी समय से अनेकों रूढ़ीवादी विचार धाराओं से घिरा हुआ है और वही विचार धारा आज के समाज में गलत प्रभाव डालती है जिससे लगातार हरियाणा पीछे होता जा रहा है. चाहे वो बालविवाह हो या बेटे को जन्म देने जैसी प्रकिया हो हर रूढ़ीवाद का जाल बिछा है इसी जाल को तोड़ कर गठवाल खाप ने तय किया है कि महिलांए अब घूंघट नहीं करेगी. इस फैसले कईयों लोगों के चेहरों को मुर्झा दिया होगा.