सेना प्रमुख रावत के बयान से भड़के ओवैसी, कहा- राजनीतिक मामलों से रहे दूर

सेना प्रमुख बिपिन रावत के एआईयूडीएफ (अखिल भारतीय संयुक्त डेमोक्रेटिक फ्रंट) और भाजपा की तुलना करने के बयान पर घमासान शुरू हो गया है। सेना प्रमुख ने एआईयूडीएफ को असम में उभरती हुई पार्टी बताया। जिस पर आपत्ति जताते हुए AIMIM के प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सेना प्रमुख को राजनीतिक मामलों से दूर रहना चाहिए।

सेना प्रमुख ने एआईयूडीएफ (अखिल भारतीय संयुक्त डेमोक्रेटिक फ्रंट) का जिक्र करते हुए कहा कि एआईयूडीएफ तेजी से उभरी है, जबकि भाजपा को उभरने में सालों लग गए। अखिल भारतीय संयुक्त डेमोक्रेटिक फ्रंट तेजी से असम में बढ़ रहा है। तब 1984 में भाजपा ने महज दो सीटें जीती थी। बता दें कि एआईयूडीएफ मुस्लिमों के पैरोकार के रुप में 2005 में बना था और फिलहाल लोकसभा में उसके तीन सांसद और असम विधानसभा में 13 विधायक हैं।