दिल्ली का दावा, हरियाणा से छोड़ा जा रहा ज्यादा अमोनिया वाला पानी

दिल्ली के पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ने के मामले में एनजीटी की फटकार के बाद दिल्ली जलबोर्ड ने दावा किया है कि हिरयाणा से छोड़े जा रहे पानी में अमोनिया की मात्रा काफी ज्यादा है. एनजीटी ने दिल्ली और हरियाणा सरकार को आदेश देते हुए कहा था कि दोनों सरकारें पानी मे अमोनिया की बढ़ती हुई मात्रा को ठीक करने के विकल्प तलाशें. इसी के साथ एनजीटी ने सीपीसीबी को पानी मे अमोनिया के बढ़ते हुए स्तर की जांच करने को कहा था.

जानकारी के अनुसार दिल्ली के पानी में लगातार अमोनिया की मात्रा ज्यादा होने की शिकायत मिल रही थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एनजीटी ने दिल्ली और हिरयाणा को आदेश दिए थे कि वह अपने-अपने यहां पानी की जांच करे. जांच के बाद दिल्ली ने दावा किया है कि हिरयाणा से छोड़ा जाने वाले पानी में अमोनिया की मात्रा ज्यादा पाई जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एनजीटी ने दोनों राज्यों के चीफ सक्रेटरी को मीटिंग करने का आदेश दिया था लेकिन दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी मीटिंग में मौजूद नहीं हुए. मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी.