नगालैंड विधानसभा चुनाव में करीब 59 फीसद उम्‍मीदवार करोड़पति

हलफनामे के विश्‍लेषण के अनुसार 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए करीब 59 फीसद उम्‍मीदवार करोड़पति हैं, इनमें जदयू उम्‍मीदवार रामोंगो लोथा भी शामिल हैं जो सबसे अमीर हैं। इनका कुल धन 38.92 करोड़ का है।

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म (ADR) ने 196 में से 193 उम्‍मीदवारों के हलफनामे का विश्‍लेषण किया। इस विश्‍लेषण में 114 उम्‍मीदवार करोड़पति पाए गए। इन निष्‍कर्षों की घोषणा युवा संगठन ‘यूथनेट नगालैंड’ के हेकानी जखालू द्वारा किया गया।

 जखालू ने बताया, ‘नगालैंड के चीफ इलेक्‍टोरल ऑफिसर के पब्‍लिक डोमेन में तीन उम्‍मीदवारों के हलफनामे अस्‍पष्‍ट होने के कारण इनका विश्‍लेषण नहीं किया जा सका। रिटायर आइएएस ऑफिसर लोथा के पास 22,81,960 रुपये की चल संपत्‍ति और 38,69,40,000 रुपये की अचल संपत्‍ति है। कुल मिलाकर लोथा की संपत्ति 38.92 करोड़ रुपये है।

नगालैंड के मुख्‍यमंत्री टीआर जेलियांग नगा पीपुल्‍स फ्रंट के टिकट पर पेरेन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इन्‍होंने अपने हलफनामे में कुल 3.52 करोड़ की संपत्‍ति दिखाई है। फोमचिंग सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार गामपाई के पास कुल 50,000 रुपये की संपत्‍ति है।

तहोक सीट से एनपीएफ उम्‍मीदवार कोनया की कुल संपत्‍ति 10,000 रुपये जबकि मोका सीट से एनडीपीपी उम्‍मीदवार के पास 20,000 रुपये की संपत्‍ति है। 46 उम्‍मीदवारों के पास पांच करोड़ रुपये, 42 के पास दो करोड़ रुपये की संपत्‍ति है। 60 उम्‍मीदवारों के पास 50 लाख, 26 के पास दस लाख और 19 प्रोफेशनल्‍स हैं जिनके पास 10 लाख से कम की संपत्‍ति है।

कुल 27 उम्‍मीदवारों ने हलफनामे में अपने आय स्रोतों की घोषणा नहीं की। एडीआर के अनुसार तीन उम्‍मीदवारों ने अपने खिलाफ चलने वाले क्रिमिनल केस के बारे में भी बताया है। ये उम्‍मीदवार एनपीएफ, एनडीपीपी और बीजेपी के हैं।

वहीं तीन उम्‍मीदवार अशिक्षित हैं, 16 आठवीं पास हैं और पांच ने डॉक्‍टरेट किया हुआ है। 25 और 30 वर्ष के बीच केवल सात उम्‍मीदवार और 31 से 40 वर्ष के 29 उम्‍मीदवार हैं बाकी के 40 वर्ष के उम्‍मीदवार हैं।