केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री न वैश्विक डिजिटल स्वास्थ्य को संबोधित किया

खबरें अभी तक। भारत के केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में  वैश्विक डिजिटल स्वास्थ्य भागीदारी संगोष्ठी को संबोधित किया। नड्डा ने कहा कि विभिन्न देशों के अनुभवों से स्पष्ट हुआ है कि अच्छी तरह से डिजाइन किये गए डिजिटल स्वास्थ्य प्रणालियों और सेवाओं ने स्वास्थ्य व्यवस्था की गुणवत्ता में काफी सुधार किया है ।

इससे चिकित्सीय कमियों और देखभाल की लागत को भी कम किया जा सकता है। इस अवसर पर ऑस्ट्रेलिया के मानव सेवा मंत्री मिन माइकल किन सहित कई देशों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।