राजकीय उच्च विद्यालय चेष्टा में जाति की दीवार नहीं टूट पाई

खबरें अभी तक। कुल्लू जिले के राजकीय उच्च विद्यालय चेष्टा में जाति की दीवार सोमवार को भी नहीं टूट पाई। जातिगत भेदभाव की जांच करने पहुंची कमेटी के सामने बच्चों को रोल नंबर के आधार पर बैठाया गया, लेकिन अभिभावकों के इशारे पर बच्चे उठ गए और भोजन करने से मना कर दिया।

इस विवाद के कारण किसी भी बच्चे ने मिड-डे मील नहीं खाया। दरअसल स्कूल में जातिगत भेदभाव की जांच करने के लिए प्रशासन की टीम स्कूल पहुंची थी। वहीं इस से पहले 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण सुनने के लिए बच्चों को स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान के घर पर ले जाया गया।

यहां पर जातिगत भेदभाव के तहत कुछ बच्चों को कैंपस के अंदर बिठाया गया। इसके बाद बच्चों और अभिभावकों ने उपायुक्त को शिकायत पत्र भेजा था जिसके बाद उपायुक्त ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए।