विकासशील देशों के लिए Wikipedia ने बंद किया फ्री मोबाइल प्रोग्राम

खबरें अभी तक। अमेरिका और यूरोप के बाहर Wikipedia को लेकर कम जागरूकता का हवाला देते हुए विकीमीडिया फाउंडेशन (WMF) ने घोषणा की है कि वह विकासशील देशों में अपनी ‘विकीपीडिया जीरो’ प्रोग्राम को बंद कर रहा है, जिसके तहत मोबाइल फोन पर विकीपीडिया की सेवा मुफ्त मुहैया कराई जाती है.

फाउंडेशन के मुताबिक, साल 2016 से ही इस सेवा के लेने वालों की संख्या में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है. फाउंडेशन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘इसका कारण मोबाइल डेटा की लागत में आई कमी और मोबाइल इंडस्ट्री में तेजी से हो रही ग्रोथ है.’

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, फाउंडेशन ने कहा कि वह इस प्रोग्राम के लिए नए कैरियर के साथ आगे भागीदारी नहीं करेगी और ‘विकीपीडिया जीरो’ प्रोग्राम साल 2018 में बंद कर दिया जाएगा.

 इस सेवा की शुरुआत 2012 में की गई थी. इसके तह म्यांमार और नेपाल समेत कई विकासशील देशों में इस सेवा की शुरुआत की थी और 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को इसकी पहुंच प्रदान की थी. इस दौरान, संगठन ने कहा है कि वह विकासशील दुनिया के लोगों की सेवा के लिए नई संभावनाओं की तलाश में जुटी है.