आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने किया बड़ा खुलासा

खबरें अभी तक। आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने बड़ा खुलासा किया है. मानेसर ज़मीन घोटाले को लेकर आईएएस अशोक खेमका ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने मानेसर ज़मीन घोटाले में सीबीआई की दायर चार्जशीट पर सवाल उठाए हैं. खेमका ने ट्वीट में सिर्फ इशारा किया कि इस मामले में कुछ लोगों को छोड़ दिया गया है जबकि अभियोजन पक्ष को गवाह बनाया गया है जिससे केस कमजोर हुआ है.

रअसल खेमका का निशाना उन तत्कालीन अधिकारियों पर है जिन्हें सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में गवाह का दर्जा दिया है. मानेसर ज़मीन घोटाले को लेकर सीबीआई ने जो चार्जशीट कोर्ट में पेश की है. इसमें 368 लोगों को गवाह बनाया गया है जबकि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत 34 लोगों को आरोपी बनाया गया है और इसी चार्जशीट पर अशोक खेमका सवाल उठा रहे हैं.