सरकार ने गेस्ट टीचरों की मांग को किया पुरा

खबरें अभी तक। हरियाणा  सरकार ने गेस्ट टीचरों को  समान वेतन समान काम देने की बात मान ली है। जल्द ही उनको समान काम समान वेतन मिलेगा। परन्तु हरियाणा सरकार के सामने अब कालेजो में लगे 2500   लेक्चार अपनी मांगों को लेकर जल्द मोर्चा खोलने वाले है।

हरियाणा के 92 कालेजो में ये एक्सटेंसन  लेक्चरार के रूप में ड्यूटी दे रहे है और सरकार इनको जो मानदेय दे रही है वह नाकाफी है। इनकी मांग समान काम समान वेतन के साथ पक्के करने की भी है.। इनको 55 हजार रूपये वेतन दिया जाये।

फिलहाल आज जाट भवन में प्रदेश भर के कालेजों से आये सभी लेक्चर ने आगे की रणनीति बनाई है और अपनी मांगपत्र मुख्यमंत्री के नाम दिया है।