सफाई कर्मचारी की सीवर में दम घुटने से हुई मौत

खबरें अभी तक। रेवाड़ी में एक सफाई कर्मचारी की सीवर में दम घुटने से मौत हो गई।  दरअसल अधिकारियों ने बिना सुरक्षा उपकरणों के एक कर्मचारी को जबरदस्ती सीवर में उतार दिया और कुछ ही देर बाद उस कर्मचारी की सीवर में दम घुटने से मौत हो गई। घटना से गुस्साए सफाई कर्मचारियों ने शव को ट्रामा सेंटर के सामने रखकर न केवल रोड जाम कर दिया ।

जनस्वास्थ्य अधिकारियो के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की वहीं जाम की सूचना मिलने के बाद डीएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया साथ ही पूर्व घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव का कहना कि बिना सुरक्षा उपकरणों के कर्मचारी को सीवर में उतरना गलत है।

इस हादसे में अधिकारियो की सरासर गलती है। इसलिए सरकार को चाहिए कि दोषी अधिकारियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए।