केन्द्र सरकार को 100 में से केवल 5 नंबर दूंगा : अन्ना हजारे

खबरें अभी तक। हरियाणा के भिवानी पहुंचे समाजसेवी अन्ना हजारे ने कांग्रेस और बीजेपी को पैसे से सत्ता व सत्ता से पैसे कमाने वाली पार्टियां करार दिया है. उन्‍होंने कहा कि आज देश की जनता जागरूक नहीं. मैं चुनाव लड़ूंगा तो 500 रुपए और शराब लेकर वोट देने वाले मेरी जमानत जब्त करा देंगे. उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र के लगातार खतरा हो रहा है, क्योंकि लोकसभा व राज्यसभा में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले बिल बिना चर्चा के पास हो रहे हैं. उन्होंने केन्द्र सरकार को अनेक मुद्दों पर घेरा और कहा कि वे केन्द्र की भाजपा सरकार को 100 में से केवल 5 नंबर ही देंगे.

बता दें कि भिवानी के हुड्डा पार्क के बाहर जयहिन्द मंच ने रविवार को किसान-जवान महासम्मेलन का आयोजन किया था. इस सम्मेलन में समाजसेवी अन्ना हजारे मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. इस अवसर पर अन्ना हजारे ने एक बार फिर किसानों और जवानों की लड़ाई के लिए मार्च में दिल्ली के रामलीला मैदान से बड़ा आंदोलन शुरू करने की बात कही और लोगों को भारी संख्या में दिल्ली पहुंचने का निमंत्रण दिया.

मीडिया से रूबरू हुए अन्ना हजारे ने कहा कि चार साल पहले जनता के दबाव में जनलोकपाल सहित 7 कानून पास हुए. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एक तरफ तो भ्रष्टाचार खत्म करने का प्रचार करती है, वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों और नेताओं के लिए कानून कमजोर किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज बिना चर्चा के लोकसभा व राज्यसभा में जनलोकपाल को कमजोर करने के बिल पास हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिना चर्चा के बिल पास होना लोकतंत्र के लिए खतरा है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि आज केन्द्र सरकार जिस दिशा में जा रही है, उससे लोकतंत्र की बजाय हुकमतंत्र को बढ़ावा मिल रहा है. वे केन्द्र की भाजपा सरकार को 100 में से केवल 5 नंबर ही देंगे.

मीडिया से रूबरू हुए अन्ना हजारे ने कहा कि चार साल पहले जनता के दबाव में जनलोकपाल सहित 7 कानून पास हुए. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एक तरफ तो भ्रष्टाचार खत्म करने का प्रचार करती है, वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों और नेताओं के लिए कानून कमजोर किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज बिना चर्चा के लोकसभा व राज्यसभा में जनलोकपाल को कमजोर करने के बिल पास हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिना चर्चा के बिल पास होना लोकतंत्र के लिए खतरा है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि आज केन्द्र सरकार जिस दिशा में जा रही है, उससे लोकतंत्र की बजाय हुकमतंत्र को बढ़ावा मिल रहा है. वे केन्द्र की भाजपा सरकार को 100 में से केवल 5 नंबर ही देंगे.