प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक कैब सड़कों पर दौड़ना शुरू

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में शनिवार से प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक कैब सड़कों पर दौड़ना शुरू हो गईं हैं। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के तहत चली इन इको फ्रेंडली कैब का आगाज सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर ने शिमला में राज्य सचिवालय से हरी झंडी दिखाकर किया । शुरुआत में राज्य के 9 अलग-अलग इलाकों के लिए 50 इलेक्ट्रिक कैब को इस बेड़े में शामिल किया गया है।

वहीं बुजुर्गों के लिए इस सेवा में 50 फ़ीसदी किराए में कटौती की गई है। इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रिक कैब शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन चुका है । इन केब्स में पेट्रोल और डीजल की बजाय बिजली का इस्तेमाल होगा । यानी इन वाहनों को बिजली से चार्ज किया जाता है।

जिसके बाद ये वाहन 100 किलोमीटर से भी ज्यादा का सफर तय किया जा सकेगा। ये वाहन यात्रियों की सुविधा के लिए बेहद आरामदायक हैं और इनमें 7 से 8 लोग एक साथ सफर कर पाएंगे । पहले चरण में इन 50 इको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक टैक्सियों को शिमला , मंडी, धरमशाला, सोलन , बिलासपुर , हमीरपुर, उना , कुल्लू और मनाली में चलाया जाएगा।