हमीरपुर में होगी लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की पहली रैली

हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में हारने के बाद कांग्रेस अब लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस हमीरपुर के गांधी चौक से लोकसभा चुनावों का शंखनाद करने जा रही हैं. कांग्रेस आगामी 20 या 21 फरवरी को यहां पर एक विशाल रैली करके सांसदों से हिसाब मांगते हुए अपने चुनावी अभियान का आगाज करेगी. इसके बाद सभी संसदीय क्षेत्रों में एक बड़ी रैली आयोजित करके लोकसभा चुनावों के लिए कमर कसी जाएगी. इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विजय पाल सिंह ने बताया कि हमीरपुर में होने जा रही रैली की तारीख फाइनल की जा रही है.

उन्होंने बताया कि 20 या 21 फरवरी को यह रैली हमीरपुर के गांधी चौक पर आयोजित होगी, जिसमें प्रदेश प्रभारी सुशील कुमार शिंदे, सह प्रभारी रंजीता रंजन, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह ठाकुर सहित कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

उन्होंने कहा कि यह रैली एक तरह से कांग्रेस की तरफ से लोकसभा चुनावों का शंखनाद होगी और उसके बाद हर संसदीय क्षेत्र में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस रैली के माध्यम से भाजपा सांसदों से उनके कामों का हिसाब भी मांगा जाएगा.