हरियाणा सरकार ने व्हीकल फिलिंग स्टेशनों के लिए नीलामी प्रक्रिया अपनाने का लिया फैसला

खबरें अभी तक। हरियाणा सरकार ने व्हीकल फिलिंग स्टेशनों के लिए नीलामी प्रक्रिया अपनाने का फैसला किया है। इसके तहत पेट्रोल पंप, सीएनजी फिलिंग स्टेशन और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग केंद्र अब नीलामी प्रक्रिया से ही मिला करेंगे। चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के इस फैसले के ना केवल भ्रष्टाचार  खत्म होगा बल्कि इससे पारदर्शिता भी आएगी।  बैठक में सैक्टरवासियों की सहुलियत को देखते हुए सभी 50 सेवाओं को ऑनलाइन करने के निर्देश भी दिए गए है।