यूपी सरकार ने शुक्रवार को अगले वित्त वर्ष का बजट पेश कर दिया

खबरें अभी तक। यूपी सरकार ने शुक्रवार को अगले वित्त वर्ष का बजट पेश कर दिया है। वित्मंत्री जेटली की तरह योगी के बजट पर भी मिशन 2019 की असर साफ दिखाई दिया। बजट में युवाओं और किसानों को भी भरपूर तवज्जो दी है। विधानसभा में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने इस बार सिंचाई के लिए बजट आवंटन में 54 फीसद की वृद्धि करते हुए 10 हजार 938 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं।

मुख्यतौर पर यह धनराशी सरयू नहर, अर्जुन सहायक, मध्य गंगा नहर, कनहर सिंचाई और बाणसागर परियोजनाओं पर खर्च की जाएगी। इन परियोजनाओँ के पूरा होने के बाद एक लाख हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि सिचिंत हो सकेगी। बजट में मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।

इसमें वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, इलाहाबाद व झांसी में मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। योगी सरकार पर सपा सरकार ने निशाना साधते हुए कहा कि बजट में यूपी की जनता के साध धोखा किया गया हैं।