PNB महाघोटाला मामले में ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

खबरें अभी तक। पंजाब नेशनल बैंक महाघोटाला मामले में ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. ED ने PNB महाघोटाले के आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ शुक्रवार को एक और केस दर्ज किया है.साथ ही देशभर में उसके 35 अलग ठिकानों पर छापेमारी की और 549 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त कर ली.

मामले में अब तक कुल 5649 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. जब्त की गई इन संपत्तियों में सोना, हीरा और अन्य ज्वैलरी शामिल है। ED ने नया केस CBI की दूसरी FIR के आधार पर दर्ज किया है. सूत्रों के मुताबिक नीरव मोदी और उनके सहयोगियों के खिलाफ ये छापेमारी देश के 11 राज्यों में स्थित ठिकानों पर की गई है.

इस दौरान जांच एजेंसी ने 29 अचल संपत्तियों की सूची भी बरामद की है. नीरव मोदी और उनकी कंपनी की इस संपत्ति की सूची CBDT से मिली है. वहीं, इस घोटाले के सामने आने के बाद पीएनबी ने कार्रवाई करते हुए अपने 18 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था.