धरने पर बैठी छात्राएं, हॉस्टल वार्डन पर लगाए बंधक बनाने के आरोप

झज्जर के प्रांरभ स्कूल में छात्राओं को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. बंधक बनाने का आरोप स्कूल की ही वार्डन पर लगा है. बताया जा रहा है कि वार्डन  देर रात करीब दो घंटे तक छात्राओं को बंधक बनाकर रखा. छात्राएं चिल्लाती रही चिकती रही लेकिन दो घंटे तक किसी ने भी उनकी बात नही सुनी.

इस दौरान कुछ छात्राओं की तबयीत भी बिगड़ गई, जिसमें एक छात्रा को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्राओं को कमरे से बाहर निकाला जिसके बाद छात्राओं ने हॉस्टल स्टाफ के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज करवाई है.

लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से नाराज छात्राएं हॉस्टल में ही धऱने पर बैठ गई. छात्राओं के मुताबिक उन्हें हॉस्टल से बाहर ना जाने के आदेश जारी किए गए थे. इतना ही नहीं उनके दरवाजों को भी बंद कर दिया गया. छात्राओं ने अब अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

बता दे कि झज्जर के प्रांरभ स्कूल में कई राज्यों से छात्र-छात्राएं कोर्स करने पहुंचती हैं जो 2013 में शुरु हुआ था.