जयराम ने मध्यम सिंचाई योजना में अनियमितताओं की जांच के दिए आदेश

खबरें अभी तक। सीएम जयराम ठाकुर ने ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाली सिद्धाता मध्यम सिंचाई योजना में अनियमितताओं की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने आईपीएच के अधिकारियों को निजी तौर पर मौके पर जाने और जल्द ही सरकार को रिपोर्ट देने के आदेश भी दिए। ये आदेश सीएम जयराम ठाकुर ने विधायक प्राथमिकता बैठक में ज्वाली के विधायक अर्जुन सिंह की ओऱ से इस मुद्दे को उठाने के बाद दिए।

बता दें कि ज्वाली निर्वाचन सभा क्षेत्र के विधायक अर्जुन सिंह ने सिद्धाता मध्यम सिंचाई योजना के निर्माण के दौरान की गई अनियमितताओं के बारे में शिकायत की थी। जिसमें ये आरोप लगाया गया था कि इस योजना के जल चैनलों के उचित निमार्ण और वितरण सही ढंग से नहीं हुआ है।

जिन गांवों के किसानों के लिए ये नहर बनाई जा रही है उन्हें अभी तक सिंचाई के लिए पानी नहीं मिला है सीएम ने इस संबंध में विभाग को न केवल वितरण चैनलों पर बल्कि मुख्य नहर में भी रिसाव होने की जांच करने के निर्देश दिए हैं।