हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन यानी एचपीसीए को जयराम सरकार ने राहत दी

खबरें अभी तक। वीरभद्र सरकार के समय में हमेशा निशाने पर रहे सांसद अनुराग ठाकुर की अगुवाई वाली हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन यानी एचपीसीए को जयराम सरकार ने राहत दी है। वहीं सीएम की ओर से राहत दिए जाने के बाद सांसद अनुराग ठाकुर ने उनका आभार जताया है।

ठाकुर ने हमीरपुर में कहा कि खेलों को बढ़ावा देने की बजाए कांग्रेस सरकार ने केसों पर जोर दिया था, जिससे खेलों के विकास का क्रम रूक गया था लेकिन अब नई सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेकर सराहनीय कदम उठाया है। ठाकुर ने कहा कि एचपीसीए ने अपने बलबूते पर करोडों रूपये का ढांचा बनाया हुआ है लेकिन कांग्रेस सरकार ने भेदभाव करते हुए केस बनाए थे।

उन्होंने उम्मीद जताई कि एचपीसीए के लिए अब नई सरकार बढ़िया काम करेगी जिससे खेलों को बढ़ावा मिल सकेगा।