जीवित तो है लेकिन घायल है IS सरगना अबू बक्र अल बगदादी

खबरें अभी तक. इराकी खुफिया प्रमुख व अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, इस्‍लामिक स्‍टेट का सरगना अबू बक्र अल-बगदादी अभी भी जीवित है। द टेलीग्राफ के अनुसार, डेर इज्‍जोर प्रांत के उत्‍तर पूर्वी सीरिया-इराक सीमा के सीरियाई इलाके के रेगिस्‍तान में बगदादी छिपा हुआ है।

ऐसा माना जाता है कि चोट और खराब स्वास्थ्य ने बगदादी को आतंकी समूह का नियंत्रण छोड़ने के लिए मजबूर किया है। डायबिटीज से पीड़ित बगदादी पिछले साल मई में हवाई हमले में गंभीर तौर पर घायल हो गया था। इस कारण से उसे पांच महीनों तक आतंकी समूह की कमान छोड़नी पड़ी थी।

अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को इस बात का पूरा यकीन है कि पिछले साल मई में जब सीरिया में रक्का के निकट मिसाइल हमला किया गया तब बगदादी वहीं था। इससे पहले भी कई बार बगदादी के मारे जाने या घायल होने की खबरें आती रही हैं लेकिन इनकी कभी पुष्टि नहीं हो सकी।