Viral Video: बुलेट पर प्रेमी की गोद में बैठी प्रेमिका,वीडियो हुआ वायरल

ख़बरें अभी तक: कल को होली है और रंगों का खुमार लोगों पर चढ़ चुका है। इस बीच एक रोमांस वाली होली का वीडियो सामने आया है। जिसमें एक लड़की बुलेट की टंकी पर बैठी है। युवक बाइक चला रहा है। लड़की ने लड़के को गले रखा है।

सोशल मीडिया पर वायरल

युवक-युवती के आशिकी का यह वीडियो जयपुर के जवाहर सर्किल चौराहे का है. जहां एक प्रेमी बुलेट चलाने की खुमारी में ड्राइव कर रहा है और उसके आगे की तरफ उसकी प्रेमिका गले में बाहें डाल कर रोमांस करती हुई नजर आई. होली के रंग में रंगा यह प्रेमी जोड़ा सरेआम संस्कृति की धज्जियां तो उड़ा ही रहा हैं साथ ही यातायात नियमों की भी बखियां उधेड़ रहा है. लेकिन उन्हें इसका आभास नहीं था की उनके इस तरह के फूहड़ आशिकी का वीडियो बन चुका हैं और अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया हैं.

पुलिस करेगी कार्रवाई

वायरल वीडियो में जिस बुलेट बाइक पर प्रेमी जोड़ा दिख रहा है उसका नंबर भी मिल चुका है. पुलिस ने कहा है कि बाइक नंबर के आधार पर इस कपल की जानकारी जुटाई जा रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.