खबरें अभी तक: बाबा नीम करोली एक चमत्कारिक बाबा थे। उनके भक्त उन्हें हनुमानजी का अवतार मानते हैं। वे एक सीधे सादे सरल व्यक्ति थे। उनके संबंध में कई तरह के चमत्कारिक किस्से बताए जाते हैं
इन्होंने अमीर बनने के सटीक तरीके बताएं है जिससे कई लोग धनवान बने हैं.
धार्मिक मान्यता है कि नीम करौली बाबा के दर जो भी आया कभी खाली हाथ नहीं गया इनके आशीर्वाद से कई लोगों का जीवन संवर गया है. नीम करौली बाबा ने धनवान बनने के लिए कई उपाय बताए हैं जो कारगर साबित हुए.
नीम करौली बाबा कहते हैं अगर आपका धन कोष खाली नहीं होगा तो आप उसे भरेंगे कैसे. इसलिए धन का व्यय बहुत जरुरी है. सही मायनों में धनवान व्यक्ति वही है जिसे धन की उपयोगिता का ज्ञान हो.
धन कमाने से इंसान अमीर नहीं हो जाता, जब तक उसमें सहायता का भाव नहीं. जिसका धन किसी और मदद के काम नहीं आ सकता है. वह धनवान होकर भी गरीब है. असहाय की सहायता करने से इश्वर स्वंय आपकी मदद करता है और धन के भंडार भर देता है.
नीम करौली बाबा के अनुसार चरित्र, व्यवहार (कर्म) और ईश्वर के प्रति आस्था ही जीवन के असली रत्न है. अगर इन तीनों से आपका जीवन परिपूर्ण है तो स्वंय को कभी गरीब न समझें. यही असली दौलत है. धन तो आता-जाता रहेगा लेकिन आपके कर्म, भाव और समाज कल्याण के काम सदा लोगों को याद रहेंगे.
धन का सही इस्तेमाल ही व्यक्ति को संपन्न बनाता है. नीम करौली बाबा कहते हैं कि धन व्यक्ति को सिर्फ धन कमाने का हुनर ही नहीं, बल्कि खर्च करने का हुनर भी आना चाहिए.
नीम करौली बाबा के अनुसार जो व्यक्ति अपनी कमाई का एक हिस्सा दान-धर्म के काम में खर्च करता है उसे कभी किसी और के सामने हाथ फैलाने की नौबत नहीं आती
उन्होंने अपने शरीर का त्याग 11 सितंबर 1973 को वृंदावन में किया था। बताया जाता है कि बाबा के आश्रम में सबसे ज्यादा अमेरिकी ही आते हैं। आश्रम पहाड़ी इलाके में देवदार के पेड़ों के बीच स्थित है