कोयंबटूर ब्लास्ट: NIA ने तमिलनाडु समेत तीन राज्यों में की छापेमारी, 60 से ज्यादा ठिकानों पर रेड

ख़बरें अभी तक: बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कोयंबटूर सिलेंडर ब्लास्ट मामले में दक्षिण भारत के तीन राज्य- तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के 60 से ज्यादा ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की गई है। बताया गया है कि एजेंसी ने यह छापा आतंकी संगठन ISIS से संबंध रखने वाले संदिग्धों को पकड़ने के सिलसिले में किया है। 
NIA की चार महीने से जांच जारी
कोयंबटूर में दिवाली के दिन पूर्व एक मंदिर के बाहर हुए कार बम धमाके को लेकर NIA लगातार जांच कर रही है। कार बम धमाके में कथित ‘मानव बम’ जमीशा मुबिन (29) की मौत हो चुकी है। कार में एलपीजी सिलेंडर फटा था। घटनास्थल से कीलें व कंचे व छर्रे मिले थे। इन्हें लेकर दावा किया गया कि ये सिलेंडर में भरने के बाद धमाके की बड़ी साजिश रची गई थी, लेकिन वह विफल रही। ये धमाका 23 अक्तूबर को अल सुबह हुआ था।  पुलिस ने शुरुआती जांच में छह लोगों को गिरफ्तार किया था. ये सभी कोयंबटूर के ही रहने वाले थे. एनआईए के मुताबिक, आतंकी हमले को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने कई महीनों तक साजिश रची थी. इनमें मुहम्मद अजहरुद्दीन (23), अफसर खान (28), मुहम्मद थल्हा (25), मुहम्मद रियास (27), फिरोज इस्माइल (27) और मुहम्मद नवाज इस्माइल (25).