कोरोना अपडेट: पिछले सात दिनों में दुनिया भर में आए 8.2 लाख से ज्यादा मामले, 5,433 लोगों की हुई मौत

ख़बरें अभी तक: देश मे कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 1,818 के आसपास बनी हुई है। अपको बता दें की 13 फरवरी 2023 की सुबह आठ बजे भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,837 थी, जबकि 12 फरवरी को इनकी संख्या 1,843 दर्ज की गई थी। तो वहीं केरल अभी भी सक्रिय मामलों के मामले में सबसे ऊपर है। 

As Covid cases nearly double in Tricity, Chandigarh admin imposes curbs in  public areas | Cities News,The Indian Express
coroan images (google images)

24 घंटों में मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 74 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 93 लोग कोविड-19 से उबरे। जबकि दैनिक पॉजीटिविटी रेट 0.08 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजीटिविटी रेट 0.08 प्रतिशत बताई गई है। और वही देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 530,753 हो गई है। 

इससे पहले 13 फरवरी को 82 नए मामले सामने आए थे, जबकि 12 फरवरी को 124 नए मामले मिले थे, जबकि 01 नवंबर को 1,046 नए मामले सामने आए थे।