ख़बरें अभी तक: स्वस्थ जीवन के लिए सेहतमंद नींद लेना बहुत जरूरी है अच्छी नींद के लिए हमें कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। अक्सर देखा गया है लोग अनजाने में कुछ ऐसी चीजें कर लेते हैं जो ज्योतिषीय दृष्टि से सही नहीं होता है। हम सोते समय सर के नीचे तकिया इसीलिए लगाते हैं ताकि हम सुकून भरी नींद सो सकें। लेकिन अगर हम उस तकिये के नीचे कुछ रखकर सोएं तो हम बेचैनी महसूस करते हैं। आइए जानते हैं रात को सोते समय किन चीजों को तकिए के नीचे न रखे।
पर्स
अक्सर लोग अपना पैसा या पर्स तकिए के नीचे रखते हैं। माता लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। अक्सर लोग पैसे को या पर्स को तकिये के नीचे रख देते हैं, यह शुभ नहीं माना जाता। दरअसल धन रखने के लिए एक सही स्थान होना चाहिए। ऐसे में अपने पैसों को तकिए के नीचे दबाना सही काम नहीं है।
आभूषण
आभूषण को भी धन की तरह सुरक्षित स्थान पर रखना चाहिए न कि पलंग पर या तकिए के नीचे। तकिए के नीचे रखे गए आभूषणों को जंजीर की तरह रखने से जीवन में अशुभता और बाधाएं आ सकती हैं। इसलिए, जब आप बिस्तर पर जाएं तो अपने आभूषणों को अलमारी या किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर सुरक्षित रखने का अभ्यास करें।
चाबियां
तकिये के नीचे चाबियां रखने से आपको सुरक्षा का अहसास तो हो सकता है लेकिन यह आपके लिए अनुकूल नहीं हो सकता है। मान्यता है कि ऐसा करने से परिवार में आर्थिक संकट आ सकता है।