ख़बरें अभी तक: मशहूर रिएलिटी शो Big Boss सीज़न 16 को अपना विजेता मिल गया है. एमसी स्टैन (MC Stan) ने सभी को हैरान करते हुए बाज़ी अपने नाम कर ली है.साथ ही उन्होंने शिव ठाकरे को हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया. सलमान ने जैसे ही एमसी स्टैन के नाम का एलान किया, वहां मौजूद सभी दंग रह गए.

ट्रॉफी के साथ और क्या मिला
बिग बॉस 16 के विजेता रहे एमसी स्टैन को ट्रॉफी के साथ उन्हें एक हुंडई आई 10 नियोस (Hyundai Grand i10 Nios) कार और 31 लाख 80 हजार रुपये भी मिले

ग्रैंड फिनाले में इस बार पांच कंटेस्टेंट के बीच ट्रॉफी की जंग
ग्रैंड फिनाले में इस बार पांच कंटेस्टेंट के बीच ट्रॉफी की जंग थी. इनमें प्रियंका, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम शामिल थीं. कई घंटे चले फिनाले में एक एक कर सभी बाहर होते रहे और फैंस का दिल भी टूटता रहा. अंत में एमसी स्टैन के फैंस को बड़ा तोहफा मिला. बिग बॉस के इस सीज़न में भी हर बार की तरह लड़ाई झगड़े, प्यार मुहब्बत के लम्हे भरपूर रहे. हालांकि करीब चार महीने के बाद रविवार की रात शो का अंत हो गया.