तुर्किये की मदद के लिए आगे आए भारत व अन्य देश, World Bank ने की 1.78 बिलियन डॉलर की सहायता

ख़बरें अभी तक: इस दुनिया में इंसानों ने तमाम आधुनिक उपकरण बनाये हर दिन नई खोज की जाती है पर अब तक ये बातने में नाकामयाब ही साबित हुए हैं कि कुदरत अपना कहर कब, कहां और किस मात्रा में बड़े विनाश को अंजाम देगी, तुर्कि और सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप से जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। भारत समेत दुनिया के कई देश, दोनों देशों में फंसे लोगों की मदद करने में जुटे हैं। इसी बीच विश्व बैंक ने भी तुर्कि की मदद करने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है।

विश्व बैंक ने गुरुवार को ऐलान किया कि तुर्किये को 1.78 बिलियन डॉलर की सहायता दी जाएगी। विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मलपास ने एक बयान में कहा, ‘हम तत्काल सहायता प्रदान कर रहे हैं और जमीन पर तत्काल और बड़े पैमाने पर जरूरतों का तेजी से आकलन कर रहे हैं।’

अमेरिका भी तुर्किये का करेगा आर्थिक मदद 

अमेरिका ने भी तुर्कि को आर्थिक मदद देने का फैसला किया है। अमेरिका ने गुरुवार को आपातकालीन राहत के तहत 85 मिलियन डॅालर पैकेज की घोषणा की है। अमेरिकी एजेंसी ने जानकारी दी कि भोजन, आश्रय और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से लाखों लोगों के लिए तत्काल आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए पैसे भेजे जाएंगे। लोगों को पेयजल और स्वच्छता प्रदान करने के लिए फंडिंग की जा रही है

विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने संवाददाताओं से कहा, ‘तुर्किये की मदद करने के वैश्विक प्रयासों में शामिल होने पर हमें गर्व है, क्योंकि तुर्की ने भी अतीत में कई देशों की साहयता की है। अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका ने पहले ही तुर्की में बचाव दल भेज दिया है।’

अमेरिका की ओर से कंक्रीट ब्रेकर, जनरेटर, जल शोधन प्रणाली और कई हेलीकाप्टर भेजे गए हैं। बता दें कि सड़कों और पुलों को हुए भारी नुकसान के बाद, अमेरिकी सेना ने ब्लैक हॉक और चिनूक हेलीकॉप्टरों को आपूर्ति स्थानांतरित करने के लिए भेजा है।

‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत भारत कर रहा मदद

साढ़े आठ करोड़ की आबादी वाले तुर्कि से भारत के मीठे-खटास रिश्ते रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद पीएम मोदी ने अपना बड़प्पन दिखाते हुए इतनी बडी आपदा को झेल रहे तुर्किए को मदद भेजने में जरा भी देर नहीं लगाई

तुर्किये में फंसे लोगों की साहयता करने के लिए भारत ने मिशन ‘ऑपरेशन दोस्त’ चला रहा है। इस मिशन के जरिए एनडीआरएफ समेत कई सुरक्षा बल तुर्किये और सीरिया में लोगों की मदद कर रहे हैं।