तालिबान के हमले में अफगान सरकार समर्थित 16 लड़ाकों की मौत

खबरें अभी तक। अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत हेलमंद में तालिबान के एक हमलावर की गोलीबारी में सरकार समर्थित सुरक्षा संगठन के 16 लड़ाके मारे गए। अफगान सुरक्षा बलों ने तालिबान की गतिविधियों और घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए लड़ाकों के इस नए संगठन का गठन किया था।

हेलमंद के गर्वनर के प्रवक्ता ने हालांकि लड़ाकों के इस संगठन को पहचानने से इन्कार कर दिया है। उन्होंने सोमवार को यहां कहा, ‘हम जानते हैं कि तालिबान हमलावर ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर लड़ रहे एक संगठन के 16 लड़ाकों को मार दिया है। लेकिन यह कौन सा संगठन था, हमें अभी तक नहीं पता।’

तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकी संगठन के अनुसार शनिवार को उसके दो लड़ाकों ने इस हमले को अंजाम दिया। एक सुरक्षा अधिकारी ने नाम छुपाने की शर्त पर बताया कि आतंकी कई महीनों से लड़ाकों के साथ रह रहे थे। मौका देखकर उन्होंने अपनी साजिश को अमलीजामा पहना दिया।