ख़बरें अभी तक : महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023) का पर्व की देशभर में धूम से मानया जाता है हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि को बहुत बड़ा दिन माना जाता है, इस दिन भक्त पूरे विधि-विधान से बाबा महादेव की पूजा-अर्चना करते हैं. शिवरात्रि फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है. इस बार भी देशभर में महाशिवरात्रि पर्व को धूमधाम से मनाया जाएगा
आपको बता दें कि इस वर्ष की महाशिवरात्रि पर शनि प्रदोष व्रत का भी शुभ संयोग बन रहा है। इसलिए वर्ष की महाशिवरात्रि बहुत ही विशेष मानी जा रही है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं तिथि और शुभ मुहूर्त।

महाशिवरात्रि 2023 पूजा का समय
शास्त्रों में बताया गया है कि महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान शिव की पूजा चार प्रहर में की जाती है।
निशिता काल का समय : 18 फरवरी, रात 11 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 41 मिनट तक
प्रथम प्रहर पूजा समय– 18 फरवरी शाम 06 बजकर 45 मिनट से रात्रि 09 बजकर 35 मिनट तक
द्वितीय प्रहर पूजा समय– 18 फरवरी रात्रि 09 बजकर 35 मिनट से 19 फरवरी मध्यरात्रि 12 बजकर 24
तृतीय प्रहर पूजा समय– 19 फरवरी मध्यरात्रि 12 बजकर 24 मिनट से प्रातः 03 बजकर 14 मिनट तक
चतुर्थ प्रहर पूजा समय– 19 फरवरी प्रातः 03 बजकर 14 मिनट से सुबह 06 बजकर 03 मिनट तक
महाशिवरात्रि के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग शाम 04 बजकर 12 से शाम 06 बजकर 03 मिनट तक रहेगा। ऐसे में इस वक्त की अवधि में पूजा की तैयारी करें और भगवान शिव के नाम का स्मरण करते रहें।
महाशिवरात्रि पर शनि का योग
महाशिवरात्रि के दिन शनि प्रदोष व्रत का भी शुभ संयोग बन रहा है। इसलिए इस दिन का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है। इसलिए शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए भगवान शिव का काले तिल से अभिषेक करें। वहीं इस दिन शनि देव अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में स्थित रहेंगे।
महाशिवरात्रि के खास उपाय
महाशिवरात्रि पर्व के दिन भगवान शिव की आराधना के वक्त शिवलिंग पर शहद से अभिषेक करें। ऐसा करने से कार्यस्थल पर आ रही समस्त समस्याएं दूर हो जाती हैं और भक्तों को खास आशीर्वाद मिलता है।
शिवरात्रि के दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक दही द्वारा करने से आर्थिक क्षेत्र में आ रही तमाम परेशानियां दूर हो जाती हैं। इसके साथ गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करने से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं।
पानी में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें व ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र का जप करें। इससे मन को शांति मिलेगी।
शिवरात्रि पर घर में पारद के शिवलिंग की स्थापना योग्य ब्राह्मण से सलाह कर स्थापना कर प्रतिदिन पूजन कर सकते हैं। इससे आमदनी बढ़ने के योग बनते हैं।