मौसम का बदला मिजाज: देश के कई हिस्सों में बारिश के साथ गिरे ओले, फसल को नुकसान

खबरें अभी तक। देश के कई हिस्‍सों के मौसम में अचानक बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है। बारिश व ओले के कारण मध्‍यप्रदेश में 6 की मौत हो गयी वहीं फसलों को नुकसान भी पहुंचा है।

गत शनिवार तक ऐसा लग रहा था की सर्दी की विदाई शुरू हो गयी है लेकिन रविवार दोपहर से ही मौसम के रुख में बदलाव का अहसास होने लगा था और सोमवार सुबह तो पूरी तरह से ठंड का असर दिखने लगा।

मध्‍य प्रदेश में बारिश व ओले का कहर-

मध्‍य प्रदेश प्रदेश के दो दर्जन से ज्यादा जिलों के किसानों पर रविवार की सुबह आफत बनकर आई। तेज बारिश और ओलावृष्टि ने खेतों में पककर तैयार हो चुकी फसल को नुकसान पहुंचाया। कई जगह 10 से 15 मिनट तक लगातार ओले गिरे। इसी दौरान आसमानी बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गयी। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में ओले गिरने की संभावना जताई है, साथ ही बारिश की मात्रा ज्यादा नहीं होगी लेकिन हवाओं के साथ इसकी गति तीव्र होगी।

बेमौसम बारिश व ओलावृष्‍टि के कारण महाराष्‍ट्र में भी फसलों को नुकसान पहुंचा साथ ही एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि बारिश संबंधी घटनाओं के कारण दो महिलाएं घायल भी हुयी हैं।