खबरें अभी तक: यमुनानगर के गांव दमाला में कुछ दिन पहले खेतो में एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ मिला था मृतक की टांग को आवारा कुत्तो ने नोचा हुआ था पुलिस को जब इस मामले की सूचना मिली तो पता चला कि जिस व्यक्ति पवन की थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई गई थी यह वही पवन है लाश के पास दो गिलास भी पुलिस को मिले थे लेकिन दूसरा व्यक्ति पवन के पास कौन था जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के हवाले भी कर दिया
लेकिन हत्यारा कौन था इसके बारे मे ंपुलिस के हाथ खाली थे हालाकि घर का नौकर नंद किशोर उर्फ अमन भी नौकरी छोड कर जा चुका था लेकिन जैसे ही अमन घर वापिस लौटा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया और पूछताछ करते ही अमन ने पूरी वारदात का खुलासा कर दिया कि उसके संबंध घर की मालकिन के साथ थे जिसका पवन का पता चल गया था और तभी उसने पवन को मौत के घाट उतारने की ठान ली थी अमन ने शराब पिलाने के बाद पवन का कुल्हाडी से बेरहमी से कत्ल कर दिया और हत्या के बाद वह घर चला गया फिल्हाल पुलिस ने पवन को गिरफतार करने के बाद उससे पूछताछ शुरू कर दी है