करनाल में कावड़ियों के पंडाल पर पलटा ओवरलोड ट्रक

खबरें अभी तक। सीएम सिटी करनाल में देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है. प्रशाशन की सख्ती के बावजूद भी करनाल में ओवरलोड ट्रक सड़को पर बेखोफ उतर रहे हैं, जिस कारण दिन ब दिन कहीं ना कहीं सड़क हादसे सामने पेश आ रहे हैं.

ताजा मामला देर रात करनाल के एनडीआरआई चौक के पास का है. जहां पर ओवरलोड ट्रक कावड़ियों के पंडाल के ऊपर जा पलता. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कई कावड़िये और सेवादार लोग पंडाल में मौजूद थे. लेकिन गनीमत यह रही की सभी उस जगह से एक दम दूर हट गए जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

इस हादसे में ट्रक के ड्राईवर को मामूली चोटे आई हैं. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक यमुनानगर की तरफ से आया था और हिसार की तरफ जा रहा था और ट्रक में यूरिया के बैग लॉड थे.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक को वहां से हटाया और ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. लोगों की माने तो ट्रक ओवरलोड था जिसके चलते ये हादसा हुआ.