ख़बरें अभी तक || इंडियन रेलवे ने बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड की 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें 7 मई 2021 से अगले आदेश तक के लिए रद्द की गई हैं। ईस्टर्न रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, कोरोना काल में ईस्टर्न रेलवे की इन ट्रेनों को चला तो दिया गया, लेकिन उसमें कभी भी क्षमता के अनुसार यात्रियों ने सफर नहीं किया। वहीं, कोरोना की दूसरी लहर के कारण यात्रियों की संख्या पहले से भी कम हो गई है। ऐसे में रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है।
बिहार की इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल
भारतीय रेलवे ने कहा है कि इन ट्रेनों के रद्द होने से बचने वाले संसाधनों और क्षमता का उपयोग दूसरी ट्रेनों के परिचालन या मालगाड़ी का संचालन करने में किया जाएगा। पूर्व रेलवे ने बताया कि 7 मई से बिहार के भागलपुर से जमालपुर, क्यूल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना सिटी और पटना जंक्शन होते हुए दानापुर तक जाने वाली 03401 तथा 03402 स्पेशल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन 6 मई तक निर्धारित समय पर चलेगी। आइए देखते हैं कि इसके अलावा और कौन सी ट्रेन रद्द की गई है।
- 7 मई से पश्चिम बंगाल के हावड़ा से दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी होते हुए रांची तक चलने वाली 02019 और 02020 हावड़ा रांची स्पेशल एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।
- ट्रेन संख्या 03027 और 03028 हावड़ा आजिमगंज स्पेशल एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है।
- ट्रेन संख्या 03047, 03048 हावड़ा-रामपुरहाट एक्सप्रेस और 03117 व 03118 कोलकाता-लालगोला एक्सप्रेस भी अगले आदेश तक रद्द रहेगी।
- कोलकाता के पास हल्दिया से आसनसोल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 03502 और 03501 को भी कैंसिल किया गया है। यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के शिल्पांचल को समुद्रतटीय शहर हल्दिया से जोड़ती है।
- सियालदह से रामपुरहाट के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 03187 और 03188 को भी रद्द कर दिया गया है। ये सभी ट्रेनें 7 मई 2021 से रद्द की गई हैं, जबकि 6 मई तक पहले की तरह ही चलती रहेंगी।